These AP 7th Class Hindi Important Questions 6th Lesson छुट्टी पत्र will help students prepare well for the exams.
AP State Syllabus 7th Class Hindi 6th Lesson Important Questions and Answers छुट्टी पत्र
7th Class Hindi 6th Lesson छुट्टी पत्र Important Questions and Answers
1. निम्न लिखित वाक्य ध्यान से पढिए । रेखांकित शब्द उचित चित्र के नीचे लिखिए।
(క్రింది వాక్యములను శ్రద్ధగా చదవండి, గీత గీసిన శబ్దములను సరియైన చిత్రము క్రింద వ్రాయండి.)
1) मेरी दीदी की शादी हैदराबाद में है।
2) श्री प्रधानाध्यापकजी, सादर प्रणाम।
3) चिट्ठी लिखकर आपको सूचित कर रहा हूँ।
4) आपकी आज्ञाकारी छात्रा।
2. नीचे कोष्ठक में दिये गये शब्दों को उचित स्थानों पर रखकर अनुच्छेद बनाइए।
(शादी, कृपा, विवाह, चाहती)
मेरी दीदी का ….1… हैदराबाद में है। सब …2… में जा रहे हैं। मैं भी जाना …3… हूँ। मुझे तीन दिन की …4… देने की कृपा करें।
उत्तर:
1) विवाह
2) शादी
3) चाहती
4) छुट्टी
3. नीचे दिये गये वाक्यों में शब्द उचित क्रम में रखिए।
1) है विवाह का हैदराबाद दीदी मेरी में।
उत्तर:
मेरी दीदी का विवाह हैदराबाद में है।
2) जा सब में हैं शादी रहे ।
उत्तर:
सब शादी में जा रहे हैं।
3) हूँ मैं जाना भी चाहती।
उत्तर:
मैं भी जाना चाहती हूँ।
4) करें देने मुझे की छुट्टी कृपा।
उत्तर:
मुझे छुट्टी देने की कृपा करें।
4. नीचे दिये गये संकेतों के आधार पर चार वाक्य लिखिए।
उत्तर:
- श्री प्रधानाध्यापकजी।
- मेरी दीदी का विवाह है।
- शादी में भाग लेने हैदराबाद जाना है।
- मुझे तीन दिन की छुट्टी दिलाइए।
पढ़ो
अपठित – गद्यांश
निम्न लिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर कोष्ठक में लिखिए।
I. अब्दुल हमीद एक दिन अपने पिता के साथ दुकान में बैठा था। उसके गाँव का एक सिपाही कपडे सिलवाने उसकी दुकान पर आ पहुँचा। अब्दुल हमीद फौज की वरदी पहने उस सैनिक को देखता रहा। उसके पिता खाना खाने घर चले गये तो अब्दुल हमीद ने कहा : “भैया ! तुम तो इस वरदी में बहुत अच्छे लग रहे हो।”
प्रश्न:
1. अब्दुल हमीद किसके साथ दुकान में बैठा था?
A) माता के साथ
B) दोस्त के साथ
C) भाई के साथ
D) पिता के साथ
उत्तर:
D) पिता के साथ
2. सिपाही दुकान पर क्यों पहुँचा?
A) कपडे सिलवाने
B) कपडे बेचने
C) हमीद को देखने
D) उसके पिता से मिलने
उत्तर:
A) कपडे सिलवाने
3. अब्दुल हमीद किसे देखता रहा?
A) पिता को
B) कपडे को
C) लोगों को
D) फौजी वरदी पहने सैनिक को
उत्तर:
D) फौजी वरदी पहने सैनिक को
4. पिता घर क्यों चले गये?
A) खाना खाने के लिए
B) सोने के लिए
C) आराम करने के लिए
D) पत्नी से मिलने के लिए
उत्तर:
A) खाना खाने के लिए
5. “सैनिक” शब्द में प्रत्यय क्या है?
A) से
B) निक
C) इक
D) सैनि
उत्तर:
C) इक
II. शिवनेर के किले में सन् 1630 में बालक शिवा का जन्म हुआ था। उनके पिता शाहजी बिजापुर दरबार में एक नवाब के दरबारी थे। शिवा का बचपन माता जीजाबाई के साथ बीता। उनका पूरा नाम शिवाजी भोंसले था। माँ उन्हें वीर पुरुषों की कहानियाँ सुनातीं।
प्रश्न:
1. बालक शिवा का जन्म कब हुआ?
A) 1630
B) 1632
C) 1316
D) 1930
उत्तर:
A) 1630
2. शिवा के पिताजी कहाँ के दरबारी थे?
A) शिवनेर
B) बिजापुर
C) बगदाद
D) शिवा के
उत्तर:
B) बिजापुर
3. शिवा का बचपन किसके साथ बीता?
A) भाई के साथ
B) पिता के साथ
C) माता के साथ
D) दोस्तों के साथ
उत्तर:
C) माता के साथ
4. शिवाजी का पूरा नाम क्या था?
A) शिवाजी भोंसले
B) शिवाजी गेक्वाड
C) शिवाजी राथोड
D) चत्रपति शिवाजी
उत्तर:
A) शिवाजी भोंसले
5. माँ उन्हें क्या सुनाती?
A) वीर पुरुषों की कहानियाँ
B) तेनाली राम की कहानियाँ
C) नीतिपरक कहानियाँ
D) कायल लोगों की कहानियाँ
उत्तर:
A) वीर पुरुषों की कहानियाँ
III. हमारे झंडे में तीन रंग हैं। सबसे ऊपर केसरी, बीच में सफेद और नीचे हरा रंग। इन तीनों | रंगों के कारण इसे तिरंगा भी कहते हैं। इसके मध्यभाग में 24 तीलियों वाला एक चक्र है। झंडे
का यह रूप सन् 1931 में भारतीय कांग्रेस द्वारा स्वीकार किया गया था।
प्रश्न:
1. हमारे झंडे में कितने रंग हैं?
A) चार
B) दो
C) तीन
D) कई
उत्तर:
C) तीन
2. तीन रंग क्रम में क्या – क्या हैं?
A) केसरी, सफ़ेद, हरा
B) हरा, केसरी, सफ़ेद
C) सफ़ेद, हरा, केसरी
D) केसरी, हरा, सफ़ेद
उत्तर:
A) केसरी, सफ़ेद, हरा
3. हमारे झंडे को क्या कहते हैं?
A) सतरंगा
B) तिरंगा
C) द्विरंगा
D) इंद्रधनुष
उत्तर:
B) तिरंगा
4. मध्यभाग के चक्र में कितने तीलियाँ हैं?
A) बीस
B) तीस
C) चौंतीस
D) चौबीस
उत्तर:
D) चौबीस
5. झंडे के रूप को कब भारतीय कांग्रेस द्वारा स्वीकार किया गया?
A) सन् 1928 में
B) सन् 1930 में
C) सन् 1931 में
D) सन् 1947 में
उत्तर:
C) सन् 1931 में
IV. आज से लगभग 500 वर्ष पहले की बात थी। इटली के जेनेवा नगर में कोलंबस का जन्म हुआ था। बडा होने पर कोलंबस समुद्र – तट पर जाने लगा। वह घंटों समुद्र और समुद्र में चलती नावों को देखा करता था। वह सोचता था कि किसी नौका में बैठकर दूर – दूर तक समुद्र में घूम सकता तो कितना अच्छा होता?
प्रश्न:
1. कितने वर्ष पहले की बात थी?
A) 300
B) 400
C) 500
D) 600
उत्तर:
C) 500
2. कोलंबस का जन्म कहाँ हुआ था?
A) जेनेवा में
B) फ्रांस में
C) जापान में
D) चीन में
उत्तर:
A) जेनेवा में
3. बडा होने पर कोलंबस कहाँ जाने लगा?
A) नदी के पास
B) तालाब के पास
C) हवाई अड्डे के पास
D) समुद्र तट पर
उत्तर:
D) समुद्र तट पर
4. वह घंटों तक किसे देखा करता था?
A) लोगों को
B) नावों को
C) मछुआरों को
D) लहरों को
उत्तर:
B) नावों को
5. समुद्र शब्द का पर्यायवाची शब्द पहचानिए।
A) लहर
B) पानी
C) सागर
D) नदी
उत्तर:
C) सागर
V. प्रसिद्ध वैज्ञानिक डार्विन ने कहा था कि पहले मनुष्य की पूँछ होती थी। जब वह लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं की गई तो धीरे – धीरे गायब हो गई। यह कहा जा सकता है जो चीज़ काम में नहीं लाई जाती वह गायब हो सकती है। एक छोटी सी सोच मनुष्य में नई प्रेरणा, नई आशा,। नई शक्ति भर सकती है। एक बार जानवरों की गोष्ठी में पूंछ के बारे में विचार किया गया।
प्रश्न:
1. मनुष्य की पूँछ के बारे में किसने कहा था?
A) कोलंबस
B) डार्विन
C) पावलाव
D) माल्थस
उत्तर:
B) डार्विन
2. मनुष्य की पूँछ धीरे – धीरे क्यों गायब हो गई?
A) अधिक उपयोग करने से
B) काटने से
C) जलने से
D) इस्तेमाल न करने से।
उत्तर:
D) इस्तेमाल न करने से।
3. किस प्रकार की चीज़ गायब हो सकती है?
A) उपयोग न करने की
B) अधिक उपयोग करने की
C) उपयोग करने की
D) कई बार धोने की
उत्तर:
A) उपयोग न करने की
4. एक छोटी सी सोच मनुष्य में क्या – क्या भर सकती है?
A) प्रेरणा, आशा, शक्ति
B) लालच, आशा
C) क्षमा, लालच
D) प्रेरणा, क्षमा
उत्तर:
A) प्रेरणा, आशा, शक्ति
5. एक बार पूँछ के बारे में कहाँ विचार किया गया?
A) मनुष्यों की गोष्ठी में
B) जानवरों की गोष्ठी में
C) दरबार में
D) सभा में
उत्तर:
B) जानवरों की गोष्ठी में
व्याकरण कार्य
* सूचना के अनुसार उत्तर दीजिए।
1. सही कारक चिह्नों से ख़ाली जगहें भरिए। (సరియైన విభక్తులతో ఖాళీలను పూరించండి.)
(की, का, में, से)
मेरी दीदी …..1…. विवाह हैदराबाद में है। सब शादी …..2….. जा रहे हैं । इस कारण मुझे 14-08-2012 ….3….. 16-08-2012 तक तीन दिन की छुट्टी देने …..4….. कृपा करें।
उत्तर:
1) का 2) में 3) से 4) की
2. सही क्रिया रूप से ख़ाली जगहें भरिए। (సరియైన క్రియా శబ్దములతో ఖాళీలు నింపండి.)
1) मेरी दीदी का विवाह हैदाराबाद में …….। (था / है)
उत्तर:
है
2) सब शादी में ……. रहे हैं । (जा | आ)
उत्तर:
जा
3) मैं भी जाना ……… हूँ। (सोचती / चाहती)
उत्तर:
चाहती
4) तीन दिन की छुट्टी ……. की कृपा करें। (लेने / देने)
उत्तर:
देने
3. रेखांकित शब्दों की वर्तनी शुद्ध करके पूरा वाक्य लिखिए।
1) श्री प्रधानाद्यपक जी।
उत्तर:
श्री प्रधानाध्यापक जी।
2) मेरी धीधी का विवाह है।
उत्तर:
मेरी दीदी का विवाह है।
3) सब षादी में जा रहे हैं।
उत्तर:
सब शादी में जा रहे हैं।
4) तीन दिन की चुट्टी देने की कृपा करें।
उत्तर:
तीन दिन की छुट्टी देने की कृपा करें।
4. रेखांकित शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए | (పర్యాయవాచీ శబ్దములు)
1) दीदी का विवाह हैदराबाद में है।
उत्तर:
शादी, ब्याह
2) सब शादी में जा रहे हैं।
उत्तर:
विवाह, व्याह
3) मुझे दिनांक को जाना है।
उत्तर:
तारीख
4) छुट्टी देने की कृपा करें।
उत्तर:
दया, करुणा
5. रेखांकित शब्दों के विलोम शब्द लिखिए। (వ్యతిరేక పదములు)
1) सब शादी में जा रहे हैं।
उत्तर:
आ
2) तीन दिन की छुट्टी देने की कृपा करें।
उत्तर:
लेने
3) यह सरकारी पाठशाला है।
उत्तर:
गैर सरकारी
4) यह उन्नत पाठशाला है।
उत्तर:
निम्न
6. रेखांकित शब्दों के लिंग बदलकर वाक्य फिर से लिखिए।
1) आप हमारे प्रधानाध्यापक जी हैं |
उत्तर:
आप हमारी प्रधानाध्यापिका जी हैं।
2) मेरी दीदी का विवाह है।
उत्तर:
मेरे जीजु का विवाह है।
3) आपकी आज्ञाकारी छात्रा है।
उत्तर:
आपका आज्ञाकारी छात्र है।
7th Class Hindi 6th Lesson छुट्टी पत्र 1 Mark Bits
निर्देश के अनुसार उत्तर दीजिए।
1. “छात्रा” शब्द का समानार्थक शब्द पहचानिए।
A) छात्र
B) शिष्या
C) शिष्य
D) दीदी
उत्तर:
B) शिष्या
2. आज्ञा को पालन करनेवाले को क्या कहते हैं?
A) अज्ञाकारी
B) अज्ञकरी
C) आज्ञाकारी
D) अज्ञानी
उत्तर:
C) आज्ञाकारी
3. “शादी” शब्द का अर्थ क्या है?
A) छात्र
B) विवाह
C) पढ़ना
D) पति और पत्नी
उत्तर:
B) विवाह
4. विद्यार्थिनी, शिष्या (ये किसके पर्यायवाची शब्द हैं?)
A) छात्र
B) पुत्र
C) पुत्रिका
D) छात्रा
उत्तर:
D) छात्रा
5. “सरकारी” शब्द का विपरीतार्थक शब्द क्या है?
A) असरकारी
B) गैर सरकारी
C) सामान्य
D) पालक
उत्तर:
B) गैर सरकारी
6. “महोदय” शब्द का स्त्री लिंग शब्द क्या है?
A) मोहदय
B) महोदयी
C) महोदया
D) महोदये
उत्तर:
C) महोदया
7. “पाठशाला” शब्द का बहुवचन रूप क्या है?
A) पाठशालाएँ
B) पाठशालें
C) पाठशालाओं
D) पाठशाला
उत्तर:
A) पाठशालाएँ
8. पत्र में “धन्यवाद” यहाँ लिखते हैं
A) दिनांक के बाद
B) स्थान के बाद
C) संबोधन के बाद
D) विषय के बाद
उत्तर:
D) विषय के बाद
9. संबोधन में पूज्य के बाद इस प्रकार लिखते हैं
A) मित्र
B) भाई
C) बहन
D) पिताजी
उत्तर:
D) पिताजी
10. दिन में ………. घंटे होते हैं। (सही शब्द से रिक्त स्थान भरें)
A) सात
B) चौबीस
C) बारह
D) साठ
उत्तर:
B) चौबीस
11. छुट्टी देने …….. कृपा करें। (सही शब्द से रिक्त स्थान भरें)
A) कि
B) की
C) के
D) को
उत्तर:
B) की
12. सब शादी ………… जा रहे हैं। (सही शब्द से रिक्त स्थान भरें)
A) में
B) को
C) पर
D) की
उत्तर:
A) में
13. मेरी दीदी का विवाह हैदराबाद में होनेवाला है। (वाक्य में सर्वनाम शब्द पहचानो।)
A) दीदी
B) विवाह
C) मेरी
D) होनेवाला
उत्तर:
C) मेरी
14. सही शब्द पहचानो।
A) प्रदानाध्यपक
B) पधानादयापक
C) प्रदानाद्यापक
D) प्रधानाध्यापक
उत्तर:
D) प्रधानाध्यापक
15. एक घंटे में …….. मिनट होते हैं। (रिक्त स्थान भरो)
A) साठ
B) चौबीस
C) सात
D) बारह
उत्तर:
A) साठ
16. मेधा अपनी दीदी की शादी में क्यों जाना चाहती है? (वाक्य में प्रश्न वाचक शब्द क्या है?)
A) मेधा
B) अपनी
C) शादी
D) क्यों
उत्तर:
D) क्यों
17. स्कूल, विद्यालय किस शब्द के पर्यायवाची शब्द हैं?
A) दफ़्तर
B) गाँव
C) पाठशाला
D) बस स्टैंड
उत्तर:
C) पाठशाला
18. तीन दिन की छुट्टी दीजिए। (वाक्य में क्रिया शब्द पहचानोl)
A) तीन
B) दिन
C) छुट्टी
D) दीजिए
उत्तर:
D) दीजिए
19. सही वाक्य पहचानो।
A) आपका आज्ञाकारी छात्रा
B) आपकी आज्ञाकारी छात्रा
C) आपकी आज्ञाकारी छात्र
D) आपकी आज्ञाकारी छत्र
उत्तर:
B) आपकी आज्ञाकारी छात्रा
20. तीन दिन छुट्टी देने की ………… करें। (रिक्त स्थान भरों)
A) धन्यवाद
B) कृपा
C) साहस
D) प्रयास
उत्तर:
B) कृपा
21. मेधा अनंतपूर में रहती है। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए।
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया
उत्तर:
A) संज्ञा
22. मेरी दीदी का विवाह हैदराबाद में होने वाला है। रेखांकित शब्द का शब्द भेद क्या है?
A) विशेषण
B) संज्ञा
C) सर्वनाम
D) क्रिया
उत्तर:
B) संज्ञा
23. मेधा अपनी दीदी की शादी को जा रही है। इस वाक्य में संज्ञा शब्द को पहचानिए।
A) शादी
B) जाना
C) विवाह
D) मेधा
उत्तर:
D) मेधा
24. मैं भी जाना चाहती हूँ। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए।
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) विशेषण
उत्तर:
B) सर्वनाम
25. इस कारण मुझे छुट्टी देने की कृपा करें। इस वाक्य में सर्वनाम शब्द को पहचानिए।
A) कारण
B) छुट्टी
C) मुझे
D) देने
उत्तर:
C) मुझे
26. आपकी आज्ञाकारी छात्रा, रेखांकित शब्द का शब्द भेद क्या है?
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) विशेषण
उत्तर:
B) सर्वनाम
27. मेरी दीदी का विवाह हैदराबाद में होनेवाला है। रेखांकित शब्द का पर्याय पहचानिए।
A) शादी
B) जन्मदिन
C) संस्मरण
D) उत्सव
उत्तर:
A) शादी
28. मेधा सरकारी माध्यमिक पाठशाला में पढ़ रही है। रेखांकित शब्द का पर्याय पहचानिए।
A) डाकघर
B) विद्यालय
C) रेल्वे स्टेश्न
D) वृध्द आश्राम
उत्तर:
B) विद्यालय
29. तीन दिन की छुट्टी देने की कृपा करें। रेखांकित शब्द का पर्याय पहचानिए।
A) दया
B) प्रेम
C) द्वेष
D) घृणा
उत्तर:
A) दया
30. आपकी आज्ञाकारी छात्रा। रेखांकित शब्द का पर्याय पहचानिए।
A) विनम्र
B) विरोधी
C) विपक्षी
D) अविधेय
उत्तर:
A) विनम्र
31. आपकी आज्ञाकारी छात्रा। रेखांकित शब्द का पर्याय पहचानिए।
A) माता
B) विद्यार्थिनी
C) बहन
D) लडका
उत्तर:
B) विद्यार्थिनी
32. तीन दिन की छुट्टी देने की कृपा करे। रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए।
A) खोना
B) पाना
C) लेना
D) जाना
उत्तर:
C) लेना
33. मुझे छुट्टी चाहिए। रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए।
A) आपको
B) तुझको
C) हमको
D) सबको
उत्तर:
B) तुझको
34. मेधा सरकारी माध्यमिक पाठशाला में पढ़ती है? रेखांकित शब्द का विलोम पहचानिए।
A) दूसरी सरकारी
B) विदेशी सरकारी
C) गौर सरकारी
D) कोई नहीं
उत्तर:
C) गौर सरकारी
35. मेधा प्रधानाध्यापक को पत्र लिखी। रेखांकित शब्द का लिंग बदलकर लिखिए।
A) प्रधानाध्यापिका
B) प्रधानाध्यापकनी
C) प्रधानाध्यापकी
D) आध्यापक
उत्तर:
A) प्रधानाध्यापिका
36. बहन का विवाह होनेवाली है। रेखांकित शब्द का लिंग बदलकर लिखिए।
A) बहनी
B) बहनोई
C) भाई
D) बहना
उत्तर:
C) भाई
37. तीन दिन की छुट्टी देने की कृपा करें। रेखांकित शब्द का वचन बदलकर लिखिए।
A) छुट्टीएँ
B) छुट्टीयों
C) छुट्टीये
D) छुट्टियाँ
उत्तर:
D) छुट्टियाँ
38. सरकारी माध्यमिक पाठशाला में पढ़ाई ठीक है। रेखांकित शब्द का वचन बदलकर लिखिए।
A) पाठशाले
B) पाठशालाएँ
C) पाठशालों
D) पाठशालाओं
उत्तर:
B) पाठशालाएँ
39. मैं भी जाना चाहती हूँ। इस वाक्य में रेखांकित शब्द का शब्द भेद क्या है?
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया
उत्तर:
D) क्रिया
40. मेधा अच्छी पढती है। रेखांकित शब्द का शब्द भेद पहचानिए।
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) विशेषण
उत्तर:
C) क्रिया
41. दीदी का विवाह हैदराबाद में होनेवाला है। इस वाक्य का काल पहचानिए।
A) वर्तमान
B) भूत काल
C) पूर्ण भूत
D) भविष्यत
उत्तर:
D) भविष्यत
42. मेधा विवाह को जा रही है। इस वाक्य का काल पहचानिए।
A) वर्तमान
B) भूत
C) असन्न भूत
D) भविष्यत
उत्तर:
A) वर्तमान
43. सब शादी में जा रहे हैं। इस वाक्य का काल पहचानिए।
A) वर्तमान
B) भूत
C) भविष्यत
D) पूर्ण भूत
उत्तर:
A) वर्तमान
44. मैं भी हैदराबाद पहुँच गया। वाक्य किस काल में है?
A) भूत
B) वर्तमान
C) भविष्यत
D) तात्कालिक वर्तमान
उत्तर:
A) भूत
45. मेधा कल हैदराबाद जायेगी। व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द क्या है? (S.A. I – 2018-19)
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया
उत्तर:
A) संज्ञा